इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (IRADA) के शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

इंदौर।

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड एक सार्वजनिक लिमिटेड सरकारी कंपनी और एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है जिसका गठन ऊर्जा के नए और नवीकरणीय स्रोतों और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ावा देने, विकसित करने और विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया है।
वहीं केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद शेयर मार्केट में लगातार उछाल बना हुआ है। वहीं मोदी सरकार से निवेशकों को आस है कि मोदी सरकार ग्रीन एनर्जी आगे बढ़ाने का कदम उठाएंगी जिसके चलेत ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लगातार उछाल है। वहीं आईआरएडीए के शेयरो में लगातार उछाल बना हुआ है।
₹300 के करीब पहुंच गया है शेयर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड शेयर (आईआरईडीए) के शेयर फोकस में रहे है। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान आज 17% से अधिक चढ़ गए और यह शेयर ₹289.45 पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव वजह है। दरअसल, कंपनी ने जून तिमाही की आय की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किया। इसके मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी कर दी है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बढ़ी भागीदारी
30 जून तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास IREDA में 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह अब मार्च तिमाही में बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गया। अप्रैल-जून अवधि के दौरान छोटे शेयरधारकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ₹2 लाख से कम की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले शेयरधारकों की कुल संख्या मार्च तिमाही में 21.23 लाख से बढ़कर 22.15 लाख हो गई। दूसरी ओर, भारत के घरेलू म्यूचुअल फंडों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। म्यूचुअल फंड के पास अब 0.24% हिस्सेदारी है, जो मार्च के अंत में 0.53% थी। इसका मार्केट कैप बढ़कर ₹76,225.01 करोड़ हो गया है।
1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं कंपनी
बता दें कि 21 जून को कंपनी ने घोषणा की कि उसने बांड जारी करके 1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस बॉन्ड को 2.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बॉन्ड का साइज 500 करोड़ रुपये का था जबकि अधिक सब्क्रिप्शन आने पर 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया था। यह फंड 10 साल और दो महीने की अवधि के लिए 7.44 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर जुटाया गया है।
शेयरों के हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले पांच कारोबारी सेशंन में IREDA के शेयर में लगभग 25.12 फीसदी की तेजी आई है। महीनेभर में यह शेयर 55% चढ़ गया है। छह महीने में इस शेयर में 170% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 103 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। सालभर में इस शेयर में 370% तक की तेजी आई है। सालभर में यह शेयर 60 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। बता दें कि इरेडा का आईपीओ पिछले साल 32 रुपये पर आया था। तब से स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 8 गुना से अधिक बढ़ गया है। यह लगभग ₹300 के करीब पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *