गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने इंदौर में किया करीब 46 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

आवासीय ‘प्लॉटेड’ विकास ने पकड़ी गति

इंदौर। इंदौर में रियल एस्टेट का नया युग शुरू हो रहा है। अब तक रियल एस्टेट के क्षेत्र में कई कंपनिया काम कर रही है लेकिन अब इंदौर शहर के इंदौर-उज्जैन रोड पर देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी आने वाली है इसके साथ ही इंदौरवासियों को अब और अधिक सुंदर और आकृषक फ्लैट और मकान उपलब्ध होगें।
प्लॉटेड’ आवासीय इकाइयां
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस भूमि पर विकास कार्य में मुख्य रूप से ‘प्लॉटेड’ आवासीय इकाइयां शामिल होंगी। अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 11.6 लाख वर्ग फुट होगा।
एक आशाजनक सूक्ष्म बाजार है इंदौर
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने जनाकारी देते हुए बताया है कि इस अधिग्रहण के साथ कंपनी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ आवासीय ‘प्लॉटेड’ विकास ने हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण गति पकड़ी है। इंदौर-उज्जैन रोड इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए एक आशाजनक सूक्ष्म बाजार है..’’
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।
दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु बाजारों में इसकी अच्छी उपस्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *