इंदौर । जय राजपुताना संघ के तत्वावधान में ग्राम बुढ़ानिया में आगामी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले समर भूमि शिविर का पोस्टर विमोचन हातोद में आयोजित तैयारी बैठक में किया । बैठक में आगामी तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया ।
समर भूमि शिविर में क्षत्रिय युवाओं को क्षात्र धर्म के पथ पर चलने शिक्षा दी जाएगी साथ शस्त्र ओर शास्त्र का ज्ञान अर्जित करने क्षत्रिय तीन दिनों तक शिविर में ही रहेंगे । इस अवसर पर संघ के हितेंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह,शिव सिंह,पिंटू सिंह ,गिन्नी ठाकुर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।