शपथ ली, जीवन में हम कभी नहीं करेंगे नशा
M R 4 महालक्ष्मी नगर गणेश उत्सव समिति में लगी सायबर पाठशाला , इंदौर पुलिस ने बताए सतर्कता के उपाय
इंदौर । M R 4 महालक्ष्मी नगर गणेश उत्सव समिति में साइबर पाठशाला एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भक्तो ने नशा न करने की शपथ ली इंदौर पुलिस ने साइबर से सतर्कता के उपाय भी बताए । इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर श्री शिवम ठक्कर , महालक्ष्मी नगर युवक मंडल के अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह ,
asi गजेंद्र यादव व क्षत्रिय कलमकार पत्रकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत जारूकता अभियान में पँहुचे ।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अवेयरनेस
कार्यक्रम के तहत क्षत्रिय कलमकार पत्रकार संघ के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं भगवान गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय शहर में गणेश उत्सव समिति के पंडालों में जा कर जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है ।
M R 4 महालक्ष्मी नगर गणेश उत्सव समिति के पंडाल में सब इंस्पेक्टर श्री शिवम ठक्कर ने साइबर अवेयरनेस के बारे बताते हुए कहा की इंटरनेट के युग मे साइबर की जागरूकता से ही बचा जा सकता हैं । upi नेट बैंकिंग करते समय , वीडियो कॉल करते समय , आनलाइन फ्राड से बचने के तरीके बताए । A S I गजेंद्र यादव ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलवाई । इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के ठाकुर संतोष सिंह . संगठन मंत्री राहुल मुख्य सलाहकार भगवान सिंह राजपूत, दरबार सिंह शाह ,श्रीमाली , हेमंत जैन, राजेश पंचोली, चेतन व्यास , पलाश वैद्य , रितेश व्यास ,गगन मलिक, देव पंचोली, राहुल शुक्ला , आशुतोष शर्मा, नायर, अनिल मिश्रा प्रतिभा सिंह ठाकुर नीलिमा शर्मा संगीत पंचोली….
अपनी उर्जा को सृजनात्मक कार्यों में खर्च करें – शेखावत
पत्रकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत ने कहा कि अपनी संस्कृति में नशा मुक्त समाज हो और अपनी उर्जा को सृजनात्मक कार्यों में खर्च करें, न कि बुराइयों विशेषकर स्वयं तो किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना ही है बल्कि अपने आस पास भी नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए सभी को जागरूक भी करते रहना है। संघ सतत नशा मुक्त अभियान चला रहा है।