सायबर अवेयरनेस की लगाई पाठशाला

नए कानून की जानकारी के साथ दिलाई नशामुक्ति की शपथ

इंदौर। महू के शासकीय भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय में इंदौर पुलिस के साथ क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के सहयोग से सायबर अवेयरनेस पाठशाला की पाठशाला लगाई गई। यहां पर छात्रों को नए कानुन की जानकारी देने के साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
“सृजन” नई दिशा नया गगन
नारकोटिक्स विंग इंदौर की डीएसपी प्रीति तिवारी ने सायबर अपराधों से बचने के उपाय के साथ-साथ नए कानून के बारे में भी संक्षेप में बताया साथ ही “सृजन” नई दिशा नया गगन अभियान की जानकारी भी दी । इसके साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया साथ ही नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया।
अपराधों की जड़ नशा
इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर के द्वारा बच्चों को उदाहरण देकर बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। वहीं सब इस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने सायबर अपराध से हुई घटनाओं को विस्तार से बताया । सायबर अपराध से बचने के उपाय बताए । इसके साथ ही डिजिटल अरेस्ट एवं डिजिटल किडनैपिंग, इमोशनल स्केम व लव स्कैम से बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि महेश यादव, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना जैन, सचिव क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के सुनील सिंह शेखावत, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन ड्रा स्नेहलता व्यास ने किया आभार मेजर डॉक्टर संजय सोहनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *