सुबह इंदौरवासियों ने लगाए 51 लाख पौधे, शाम को बादलों ने दिया पानी


इंदौर। इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के संकल्प के अनुसार 51 लाख पौधों का रोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 14 जुलाई को शहर में रेवती रेंज पर एक साथ एक ही दिन में 11 लाख पौधों का रोपण करके गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड में इंदौर ने अपना नाम दर्ज किया।
छम-छम बरसे बदरवा
यहां एक संयोग यह देखा गया कि वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए जहां सुबह इंदौरवासियों ने पौधारोपण किया वही इंदौर शहर में शाम होते-होते बादलों ने भी पौधों को सिंचने के लिए पानी की बौछार कर दी संयोग यह रहा कि बारिश इस तरह बौछार में बरसी मानों बादल भी जल भर के इंदौर वासियों के पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे है। यदि इंदौर शहर में पौधारोपण के तुरंत बाद यदि अचानक से तेज बारिश हो जाती तो एक साथ रोपे गए 11 लाख पौधों में से कई पौधे पानी के तेज बहाव से प्रभावित हो सकते थे उनकी मि्ट्टी बह सकती थी लेकिन बादल ने भी बौछारों के रुप में शहर में लगाए गए पौधों को सिर्फ पानी देने के लिए आए हो इस तरह ही बौछार गिराई। यह एक अदभूत संयोग था जिसे देख कर यहां पौधारोपण करके गए शहरवासियों ने राहत महसूस की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी मां के नाम एक पौधा रोपित किया। बता दें कि इस विशेष अभियान के तहत 24 घंटों के दौरान करीब 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रिय मंत्री अमित शाह ने
इंदौर एयरपोर्ट से पित्र पर्वत के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद गृहमंत्री शाह रेवती रेंज पहुंचे और उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। आपको बता दें कि शहर में अलग अलग इलाकों में कुल 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। शाह ने परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *