सृजन- नई दिशा नया गगन अभियान, बालिकाओं को बना रहा सशक्त

महिला अपराधों के प्रति जागरूक रही पुलिस

इन्दौर – महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सृजन- नई दिशा नया गगन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता और पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ के तहत अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे पुलिस टीम के साथ एक नए स्कूल का सृजन विद्यालय के रूप में चयन कर, लसूड़िया क्षेत्र के निपानिया में स्थित प्रूडेंशियल किड्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुँचे।

पुलिस दीदी ने बताया कैसे ले सहायता

अति. पुलिस उपायुक्त प्रियंका डुडवे ने कहा कि बालिकाओं को बताया कि किस तरह पुलिस दीदी के संपर्क में रहेगें और आप उनसे अपनी समस्याएं आदि को आपस में साझा भी कर सकती हैं, ताकि वह आपकी मदद कर सकें। साथ ही उन्हें बच्चों से जुड़े सामान्य अपराधों व सामाजिक बातों की जानकारी देकर, उक्त सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित किया।
उप निरीक्षक शिवम ठक्कर सृजन के विस्तृत बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस दीदी के माध्यम से आप अपनी हर बात शेयर कर सकते है । हम आपके कैरियर, खेल , स्वास्थ सहित आपके मित्र बन हर सम्भव मदद का प्रयास करेंगे । उपनिरीक्षक खुशबू परमार प्रभारी ऊर्जा डेस्क ने बालिकाओं को ऊर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी दी इस मौके पर एएसआय गयेन्द्र यादव,सुनील सिंह शेखावत सचिव क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ, विद्यालय डायरेक्टर अमिताभ बर्वे, प्रिंसिपल श्रीमती अनीता सचान उपस्थित रहे इसी प्रकार पुलिस टीम ने माँ कमला विद्या विहार, हायर सेकेंडरी स्कूल, कुमार खाडी, बाणगंगा में भी छात्राओं को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *