संस्था संगम का अदभूत आयोजन
इंदौर । पवित्र श्रावण माह में भक्तिमयी आयोजनों की कड़ी में संस्था संगम के द्वारा बाणगंगा ब्रिज के नीचे दो दिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग रुद्र अभिषेक व प्रतिदिन 2100 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर शिव भक्तों द्वारा किया गया।

पार्थिव शिवलिंग पूजन करता मनोकामना पूर्ण
संस्था संगम की संयोजक राधा जायसवाल ने बताया कि महंत भक्ति प्रिया ने पूजन अर्चन कर शिव भक्तों को कहा कि शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर स्त्री। भगवान शिव कल्याणकारी हैं। मान्यता है कि श्रावण मास में जो श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग लोक में निवास करता है। पार्थिव पूजन सभी प्रकार के दुखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है ।
शिवभक्त रहे मौजूद
महंत भक्ति प्रिया व स्वामी कृष्ण प्रेम, बालक दास महाराज ,एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला ने शिव पूजन किया । इस मौके पर राजकुमार शर्मा ,कमलेश तिवारी ,विजय मनावत ,चंदन पाल, रोहित बिंजवा,दिनेश मिश्रा ,राजीव मेहरा ,युगल पंवार मौजूद रहे ।