संस्था श्री सर्व सेवा ने निकाली तिरंगा यात्रा
इंदौर । देश प्रेम की अलख जगाने और शहरवासियों को सौहार्द, एकजुटता का संदेश देने के लिए संस्था श्री सर्व सेवा ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसके साथ ही आगामी 15 अगस्त को 101 स्थानों पर एक साथ भारत माता का पुजन कर ध्वजारोहण किया जाएगा।

1100 वाहनों ने की माँ अहिल्या प्रतिमा की परिक्रमा
तिरंगा यात्रा के संयोजक अजय कुशवाह ने बताया कि वाहन रैली के रुप में तिरंगा यात्रा रवाना हुई । वाहनों पर सवार देश भक्त युवाओं ने देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए माँ अहिल्या की परिक्रमा लगाई। इसके बाद राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय, नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू नेता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, अनिल राय, विनय कुशवाह ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया ।
भारत माता का पूजन कर करेंगे मिठाइंयों का वितरण
कार्यक्रम सयोजक अजय कुशवाह ने बताया की बाणगंगा कुशवाह नगर क्षेत्र के 100 स्थानों पर एक साथ 15 अगस्त पर भारत माता पूजन होगा। वहीं ध्वजारोहण के साथ मिठाइयों का वितरण किया जाएगा।
एक शाम राष्ट्र के नाम
14 अगस्त की रात्रि एक शाम राष्ट्र के नाम मे देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्र भक्त शमिल होंगे ।