अरावली फाउंडेशन ने किया वुमन ऑफ सब्सटेंस 2025 का आयोजन

उदयपुर (कांस) । राफेल्स रिसॉर्ट में अरावली फाउंडेशन द्वारा ‘वुमन ऑफ सब्सटेंस 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 27 महिलाओं को सम्मानित किया गया । अरावली अस्पताल के निदेशक और अरावली फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सम्मानित महिलाओं के कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की गई और उनकी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धियों को सराहा गया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सनराइज ग्रुप के निदेशक हरीश राजानी, एसेंट करियर पॉइंट के मनोज बिशारथी, पीएमसीएच और पारस अस्पताल के कैंसर विभाग के निदेशक डॉ. मनोज महाजन और सरस्वती इंस्टीट्यूट के गिरीश शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा बड़ाला क्लासेज के राहुल बड़ाला, सौरभ पालीवाल, डॉ. सीपी
पुरोहित और योग गुरु गुनीत मोंगा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन शीतल श्रीमाली ने किया। वेन्यू पार्टनर राफेल्स के साथ-साथ ऑनलाइन डिजिटल पार्टनर वन2 ऑल के शरद लोढ़ा और वरुण सुराणा तथा इवेंट मैनेजमेंट टीम के अल्पेश लोढ़ा को भी सम्मानित किया गया। जूरी द्वारा चयनित महिलाओं में सोनू जैन, माधुरी जैन, डॉ लीना दवे, सेफ संगीता धर, रानी पालीवाल, पल्लवी नाहर, नीलू कौशल, यामिनी शर्मा, अर्चना शक्तावत, डॉ निशीगंधा महाजन, तारिका भानू प्रताप, डॉ रजनी तंवर, साक्षी समर सोजतिया, रश्मी पगारिया, ह्रदया खत्री, रिया पचोरी, रचिता मोगरा, प्राची मेहता, विजयलक्ष्मी गलुंडिया, निमिशा तिवारी, अल्का शर्मा, प्रिती रांका, कियाना परिहार, मोहिता सनाढ्य, नीता मेहता, स्वाती दुर्गात, अनुराधा रॉय को अवार्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *