कांग्रेस नेता ने खोली निगम की पोल
इंदौर। इंदौर नगर निगम ने अपने बजट में आमजनता पर भारी ट्रेक्स और जलकर बढ़ा कर जनता की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। नगर निगम द्वारा एक ओर जनता से वसुली करने का सिलसिल जारी है वहीं नगर निगम शहर में कार्य कराने के नाम पर पीछे ही नजर आ रही है। इसकों लेकर अब कांग्रेस अब लगातार मुखर होती जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता गजेन्द्र वर्मा ने एक बार फिर निगम की पोल खोलते हुए सिरपुर मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। जहां पर भी अव्यवस्थाओं की भरमार नजर आई।
24 साल से काबिज है भाजपा की निगम परिषद
मध्यप्रदेश कांग्रेस महामंत्री गजेंद्र वर्मा जनता द्वारा शिकायत मिलने पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 सिरपुर स्थित मुक्तिधाम पहुंचे। यहां की अव्यवस्थाओं को देखते हुए कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा ने कहा कि 24 साल से इंदौर नगर निगम पर भाजपा की परिषद और महापौर है। सन 2000 में जब इंदौर नगर निगम में भाजपा की परिषद बनी थी और कैलाश विजयवर्गीय महापौर बने थे तब से निगम द्वारा खाली प्लाटों पर भी संपत्ति कर लेना शुरू किया गया था, वहीं नल के बिल भी कई गुना बढ़ा दिए गए थे, उसके बाद से लगातार भाजपा परिषद और महापौर ने जनता पर टैक्स बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
मानवता को तार-तार करती अव्यवस्थाएं
सिरपुर स्थित मुक्तिधाम में 24 वर्षों के बाद भी गमी के परिवारों के लिए व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गई है। वहीं यहां ना नहाने के पानी की व्यवस्था है, ना श्रद्धांजलि सभा हाल है, मुक्ति धाम के चारों तरफ बाउंड्री वॉल भी नहीं बनाई गई है, स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल करने के बाद भी मुक्तिधाम में ही गंदगी पसरी है,
निगम कमीश्नर से जल्द व्यवस्थाएं बढ़ाने की मांग
वहीं कांग्रेस नेता गजेन्द्र वर्मा ने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि सिरपुर मुक्तिधाम में जल्द से जल्द श्रद्धांजलि सभा स्थल बनाया जाए, जनता के नहाने के लिए टंकी और नल की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान गजेंद्र वर्मा के साथ मुख्य रूप से राहुल मंडले, नितेश राजोरिया, राजेश यादव, ओपी यादव, सुरेश प्रजापत, हिमांशु यादव सूरज डोंगरे और रोहन सोनी आशीष राठौर अभिषेक प्रजापत नितिन सोनी गोलू गुर्जर लकी प्रजापत जितेंद्र वर्मा विनोद प्रजापत मौजूद रहे।