इंदौर। राऊ विधानसभा में विकास कार्य कराने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्य़ाशियों में बहस छिड़ गई है। वहीं जीतू पटवारी का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें उन्होने राऊ विधानसभा में छोटे-बडे 27 ब्रिज निर्माण की बात कही। उन्हौने कहा कि राऊ विधानसभा में ब्रिज निर्माण करने के लिए उन्हौने लंबी कागजी प्रक्रिया चलाने के लिए अथक प्रयास किए तब जाकर राऊ विधानसभा को 27 ब्रिज की सौगात मिली वहीं भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने कहा कि राऊ विधानसभा में तो पहली बार कुल 27 ब्रिज है ही नहीं और यदि 27 ब्रिज है तो कांग्रेस बताए कि वह ब्रिज किसके कार्यकाल में और कब बनाए गए। राऊ विधानसभा में केसरबाग ब्रिज की सौगात उस समय मिली जब वह आईडीए में अध्यक्ष थे इसके साथ ही राऊ चौराहे के ब्रिज का निर्माण शंकर लालवानी के द्वारा किया गया। नहीं पीथमपुर को जोड़ने वाले और रालमंडल के ब्रिज का निर्माण नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान किया जा रहा है। इसकों लेकर भाजपा कांग्रेस में घमासान बहस छिड़ गई है।
भाजपा- कांग्रेस प्रत्याशियों में राऊ विधानसभ में 27 ब्रिज बनाने पर छिड़ी बहस
