‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ में इंदौर बना नंबर वन, देश का पहला नगर निगम जिसनेसमर्थन प्रस्ताव किया पारित

वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव पारित करान में इंदौर नंबर वन बन गया है इसके साथ ही इंदौर शहर ने पूरे देश को यह दिखा दिया है कि यह बिल हमारे देश के लिए अत्यधिक लाभ दायक होगा। इससे चुनाव आयोग के करोड़ों रूपए की राशी बचने के साथ ही कई अन्य फायदें भी होगे। बता दे कि यह प्रस्ताव इंदौर नगर निगम के सम्मेलन में रखा गया था।  निगम के बजट सम्मेलन में सभापति मुन्ना लाल यादव की अध्यक्षता में अत्यंत गंभीरता एवं सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुआ, जो रात्रि 8:30 बजे तक चला। इस दौरान नगर निगम परिषद के सदस्यों द्वारा कई अहम मुद्दों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया।

वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा “वन नेशन, वन इलेक्शन” (एक राष्ट्र, एक चुनाव) नीति के समर्थन में विस्तार से चर्चा करते हुए, सदस्यों की उपस्थिति में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस नीति के लागू होने से न केवल चुनावों पर होने वाले अत्यधिक व्यय में कमी आएगी, बल्कि समय की भी बचत होगी। साथ ही, देश लगातार चुनावी मोड में रहने से जो प्रशासनिक व विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है, उससे भी निजात मिलेगी। सदन ने इस नीति को लोकतांत्रिक मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में निगम द्वारा प्रस्ताव पारित संभवत देश का सबसे पहला नगर निगम जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *