नवमी के दिन अपनी बिटिया रानी को ऐसे करें तैयार, रूप दिखेगा माता रानी सा

वैसे तो चैत्र नवरात्रि का हर दिन बेहद खास होता है। लेकिन अष्टमी-नवमी के दिन इस त्योहार की रौनक ही अलग होती है। इन दो दिनों में लोग अपने घर पर कन्या पूजन करते हैं। इस दौरान वो नौ कन्याओं को अपने घर में बुलाकर उन्हें हलवा, पूड़ी और चने खिलाते हैं। इन दो दिनों में कन्याओं की पूजा होती है, माता के भक्त इस दिन माता स्वरूप कन्या का पूजन करते है तो यदि कन्याएं माता की तरह  ही तैयार होकर वहां जाएंगी तो भक्तों की आस्था दुगनी हो जाएंगी।
ऐसे में छोटी-छोटी बच्चियां खूब अच्छे से तैयार होती हैं। अगर आप अपनी बिटिया को नवमी के दिन माता रानी के रूप में तैयार करना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। बिटिया रानी को तैयार करने के लिए कुछ टिप्स हम आपको देने जा रहे हैं, ताकि आपकी बिटिया का स्वरूप एकदम देवी माता सा लगे।

पहनाएं लहंगा

यदि आपकी नन्ही बिटिया रानी के पास लहंगा है तो उसे कन्या पूजन के दिन लहंगा ही पहनाएं। हर बच्ची लहंगे में बेहद खूबसूरत लगती है। यदि उसके पास लाल, पीला या हरा लहंगा है तब तो इससे बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता।

सूट भी है बेहतर विकल्प

अगर लहंगा या स्कर्ट टॉप भी नहीं है तो एक खूबसूरत अनारकली सूट या शरारा भी अच्छा विकल्प है, जो उन्हें माता रानी जैसा लुक देगा। बस ध्यान रखें कि नवमी के दिन यदि आप उन्हें एथनिक वियर पहनाएंगी, तो उनका लुक सबसे प्यारा और हमेशा से अलग दिखेगा।

हाथों में पहनाएं चूड़ियां

अपनी बिटिया के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उसको हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनाएं। यदि बेटी ज्यादा छोटी है तो उसे वेलवेट या फिर प्लास्टिक वाली चूड़ियां पहनाएं, क्योंकि कांच की चूड़ियों पर टूटने का खतरा रहता है।

पहनाएं ज्वेलरी

एथनिक वियर में तैयार आपकी बिटिया रानी जब गले में क्यूट सा हार पहनेंगी और कानों में कुंडल पहनेंगी तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

इस सबसे साथ हेयर स्टाइल को रखें खास

इन सभी चीजों को साइड में रखते हुए अपनी बिटिया रानी की क्यूट सी हेयर स्टाइल अवश्य बनाएं। यदि उनके बाल लंबे हैं तो बालों में गजरा भी लगा सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *