
लावा सरदारगढ़ | विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को आगामी राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश हाडा के नेतृत्व में 11 सितंबर को 50 किलोमीटर दूरी की पदयात्रा निकलेंगे । संयोजक जगदीश हाडा ने बताया कि पदयात्रा सरदारगढ़ कस्बा स्थित महात्मा भूरी बाई की जन्मस्थली से लेकर नाथद्वारा स्थित महात्मा भूरी बाई की कर्मस्थली तक रहेगी ।
पदयात्रा पनोतिया ,साकरोदा ,डुलियाना ,मादडी, भावा ,कांकरोली,पीप रडा, बडारडा, नाथद्वारा आदि मार्गो से गुजरेगी । पदयात्रा में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार व सरकारी योजनाओं से वंचित रहे पात्र लोगों की सूची को लेकर जिला कलेक्टर तक पहुंचाना भी उद्देश्य रहेगा ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा मिल सके ।