राजसंमद के लक्ष्मी गार्डन में होगी कांग्रेसजनों की विशेष चर्चा

राजसंमद राजस्थान की राजनीति में सीपी जोशी का वर्चस्व है। इन्हौने पुरे राजस्थान में कांग्रेस के कार्य को बढ़ाया है। सीपी जोशी को पिछली बार मुख्यमंत्री चेहरा ना बना कर कांग्रेस आला कमान ने कांग्रेस में उनके समर्थकों को निराश किया था । अब विधानसभा चुनाव 2024 में सीपी जोशी के समर्थक चाहते है कि उन्हैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना कर राजस्थान में चुनाव कराए जाए इससे राजस्थान में कांग्रेस अपना परचम फहराएगी। इसी मांग के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को आगामी चुनाव में राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश हाडा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाल रहै है। यहा पदयात्रा 12 सिंतबर को राजसंमद पहुंचेगी। रातभर चलेगी बैठकें सुत्रों का कहना है कि राजसंमद जिले के जावद में स्थित लक्ष्मी गार्डन में पदयात्रा 12 सितंबर को लगभग 45 किलोमीटर दूरी की पदयात्रा करके पहुंचेगी।

संयोजक जगदीश हाडा ने बताया कि पदयात्रा सरदारगढ़ कस्बा स्थित महात्मा भूरी बाई की जन्मस्थली से प्रारंभ होकर नाथद्वारा स्थित महात्मा भूरी बाई की कर्मस्थली पहुंचेगी। पदयात्रा पनोतिया ,साकरोदा ,डुलियाना ,मादडी, भावा,कांकरोली पहुंचेगी यहां रात्री विश्राम करेगी। इस दौरान बताया जा रहा है कि रातभर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की रणनीति पर मार्गदर्शन देगें। इसकों लेकर कांकरोली- राजसंमद के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। 13 सिंतबर को दोपहर में नाथद्वारा पहुंचेगी जहां पदयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि पदयात्रा में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार व सरकारी योजनाओं से वंचित रहे पात्र लोगों की सूची को लेकर जिला कलेक्टर तक भी पहुंचाई जाएंगी। ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा मिल सके ।