टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्योहारों का महीना चल रहा है. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद अब दिवाली और छठ पूजा का समय आ गया है. दिवाली काफी नजदीक है. ऐसे में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. दीपावली दीप और पटाखों का त्योहार है. इस दिन पूरा शहर जगमगाता नजर आता है. वही चारों ओर पटाखे की शोर और चिंगारी देखने को मिलती है. जहां एक तरफ यह देखने में काफी खूबसूरत है मगर वहीं दूसरी तरफ इन पटाखों से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. वातावरण काफी दूषित हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का खास खयाल रहें और खुद को इस प्रदूषण से बचाए.
जानिए कैसे रखें खुद का ख्याल
-इस समय में सबसे आसान और सरल रुपए यह है कि आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनें
-अपने आसपास के रोड को जिला रखें ऐसे में धूल के कण हवा ना जाकर गीले सतह पर चिपक जाएंगे