हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुलाई गई एक खास कैबिनेट मीटिंग सुर्खियों में आ गई है, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। इस बैठक से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बेतहाशा वायरल हो रही है, जिसने रहस्य और रोमांच का तड़का लगा दिया है।
तस्वीर में दिख रहा है कि स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क मीटिंग टेबल पर गंभीर मुद्रा में बैठे हैं। उनके सामने रखा एक नोटपैड सबका ध्यान खींच रहा है, जिस पर नीली स्याही में बड़े अक्षरों में लिखा है — ‘TOP SECRET’ — और वो भी दो बार रेखांकित! साथ में व्हाइट हाउस का आधिकारिक नेमप्लेट और मस्क का नाम साफ तौर पर नजर आता है। इस रहस्यमयी ‘टॉप सीक्रेट’ को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे नए टेक्नोलॉजिकल प्रोजेक्ट से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे अंतरिक्ष मिशन से।
तस्वीर ने बदल दी पूरी दुनिया की जिज्ञासा
अब सवाल ये है: क्या एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई खास मिशन की तैयारी चल रही है?
या फिर ये सिर्फ एक इत्तेफाक है जिसे इंटरनेट ने बना दिया है एक नई थ्योरी का हिस्सा? जो भी हो, इस एक तस्वीर ने दुनिया भर के लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। क्या वाकई कुछ बड़ा पक रहा है? जवाब शायद उसी ‘टॉप सीक्रेट’ फोल्डर में छुपा है…